Saturday, September 4, 2021

Current Affairs

 1. भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. इनियान ने किस शहर में आयोजित वोइसील इंटरनेशनल ओपन 2021 शतरंज टूर्नामेंट जीता है ? 

Ans. पेरिस


2. अमेरिका ने समय सीमा से पहले किस देश में अपने 20 साल पुराने युद्ध को समाप्त करने की घोषणा की है ?

Ans. अफगानिस्तान


3. बैंक ऑफ बड़ौदा के ईडी शांति लाल जैन को किस बैंक का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है ?

Ans. इंडियन बैंक


4. 1 से 7 सितंबर तक पूरे भारत में प्रति वर्ष कौनसा राष्ट्रीय सप्ताह मनाया जाता है ?

Ans.  राष्ट्रीय पोषण सप्ताह


5. किस राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ देने की घोषणा की है ?

Ans. छत्तीसगढ़ सरकार


6. प्रसिद्ध बांग्ला लेखक बुद्धदेव गुहा का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

Ans. 85 वर्ष


7. हरियाणा के सोनीपत के 23 वर्षीय सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालम्पिक में किस खेल में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है ?

Ans. जेवलिन थ्रो


8. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और किस IIT संस्थान ने प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान करने के लिए एप्प विकसित किया है ?

Ans. IIT रुड़की


9. भारतीय रेलवे की किस ईकाई ने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे रूट पर "जंगल टी टॉय ट्रेन सफारी" शुरू की है ?

Ans. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे


10. वैज्ञानिकों के मुताबिक किस एस्टेरोइ्ड ने पृथ्वी से डायनासोर का अंत किया था ?

Ans.  चिक्सुलब प्रभावक



No comments:

Post a Comment

प्रधानाचार्या द्वारा पत्र

प्रिय छात्राओं, रामानुजन सर्वोदय कन्या विद्यालय में आपका स्वागत है। आपका विद्यालय दिल्ली के सबसे बेहतरीन विधालयों में से एक है। इस समय, हम ए...