Saturday, September 19, 2020

एंटरप्रेन्योरशिप पाठयक्रम की ओर

 एंटरप्रेन्योरशिप  क्या है ? 

दिल्ली सरकार के सभी विद्यालयों मे एक नया पाठयक्रम इस वर्ष शुरू किया गया जो कक्षा 9  से 12 को करवाया जा  रहा है. हम सभी के मन में ये प्रश्न   उठता है    कि आखिर  एंटरप्रेन्योरशिप    क्या  है ?

बच्चो हमारे विद्यार्थी जीवन में कौशल का विकास  हमारी स्कूली शिक्षा का प्रथम उदेश्य है. इसी प्रकार एंटरप्रेन्योरशिप   माइंड सेट  भी जीवन का एक कौशल है. एंटरप्रेन्योरशिप का उदेश्य है कि  विद्यार्थियो   के अंदर छुपे हुए  गुण और  क्षमताएं     उभर कर सामने आए  और  खूब विकसित हो. 

आप सभी को जान कर ख़ुशी होगी की दिल्ली के शिक्षा मंत्री, श्री मनीष सिसोदिया के द्वारा दिए गए मार्ग दर्शन के अनुरूप कोविद-१९ के लॉक डाउन के समय में भी एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम पर ऑनलाइन क्लासेज करवाई गयी थी. ये एक महत्वपूर्ण कदम है आत्म निर्भर भारत की ओर.  इसके माध्यम से छात्र अपनी पूरी क्षमता प्राप्त कर सकेंगे और प्रभावी योगदान देने वाले नागरिक बन सकेंगे।

मुझे यकीन है कि रामानुजन स्कूल की छात्राएं भविष्य के उद्यमी के रूप में विकसित होंगी।




No comments:

Post a Comment

प्रधानाचार्या द्वारा पत्र

प्रिय छात्राओं, रामानुजन सर्वोदय कन्या विद्यालय में आपका स्वागत है। आपका विद्यालय दिल्ली के सबसे बेहतरीन विधालयों में से एक है। इस समय, हम ए...